Champions Trophy 2017: Virat Kohli happy with team india's Fast bowlers | वनइंडिया हिंदी

2017-06-08 5

India take on Sri Lanka in their second Group B ICC Champions Trophy encounter at the Kennington Oval in London on Thursday, a match that will give them a ticket to the semi-finals if they win. Team captain Virat Kohli was upbeat about the team's presence in the tournament

विराट कोहली भले ही पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रह हों लेकिन वह जानते हैं कि केवल बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दम पर ट्रॉफी नहीं जाती है, टीम में संतुलन होना बहुत जरूरी है। इस बारे में उन्होंने कहा, “हमें अच्छा लगता है कि हमारे पास 4-5 ऐसे गेंदबाज हैं जो खेल को बदल सकते हैं। इससे बल्लेबाजों को हौसला मिलता है। बल्लेबाज को पता होता है कि गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनपर दबाव कम होता है।